हर 6 महीने बाद दांतों की जांच अवश्य करवाएं : डा. सतिंद्र पंवार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 09:32 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित 32वें दंत चिकित्सा पखवाड़े के समापन पर 57 जरूरतमंदों को डैंचर (कृत्रिम दांतों का सैट) मुफ्त दिए गए। पखवाड़े के समापन अवसर पर जिला दंत चिकित्सा अधिकारी डा. सतिंद्र पंवार ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि इंसान अगर दांतों की पूरी तरह संभाल करे तो यह जीवन भर साथ देते हैं। सुबह उठकर व रात को सोने से पहले दांतों को ब्रश से साफ करने की आदत व्यक्ति को कई बीमारियों से बचाती है। 

उन्होंने कहा कि हर 6 महीने बाद दांतों की जांच अवश्य करवानी चाहिए। डा. पंवार ने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान जिले में लगाए गए कैम्पों में 5648 लोगों के दांतों की जांच की गई। डा. अमरजीत सिंह रियाड़, सीनियर मैडीकल ऑफिसर (डैंटल) ने उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए कहा कि दांत निकलवाने से पहले डाक्टर को अपनी ब्लड प्रैशर, शूगर जैसी बीमारी के बारे में अवश्य बताएं। इस अवसर पर डैंटल सर्जन डा. प्रीतइंद्र सिंह डांग, डा. सौरभ, डा. मनप्रीत घुम्मण, डा. शरण आदि उपस्थित थे।

Reported By

Bhupinder Ratta