जरूरतमंदों को मुफ्त बांटे डैंचर

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 09:18 AM (IST)

जालंधर(रत्ता) : दांतों की विभिन्न बीमारियों की मुफ्त जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 फरवरी को शुरू किया गया 31वां दंत चिकित्सा पखवाड़ा शुक्रवार को सम्पन्न हो गया।

समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार बग्गा व जिला दंत चिकित्सा अधिकारी डा. गुरिंद्र कौर ने जरूरतमंदों को मुफ्त डैंचर बांटे तथा बताया कि इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल 4463 रोगियों के दांतों की जांच की गई तथा 253 जरूरतमंदों को डैंचर दिए गए। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ 2800 स्कूली विद्यार्थियों के दांतों की जांच की गई।

इस अवसर पर जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. सुरिंद्र कुमार, एस.एम.ओ. डा. त्रिलोचन सिंह, डा. रमन शर्मा, डैंटल सर्जन डा. ए.एस. रियाड़, डा. जतिंद्र कौर, डा. अनुदीप, डा. बलजीत रुबी सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News