वार्डों में सफाई कर्मियों की तैनाती और बीट संबंधी सिस्टम बनना शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 11:04 AM (IST)

जालंधर(खुराना): इन दिनों नगर निगम की सैनिटेशन कमेटी तथा निगम यूनियनों के बीच कूड़े की लिङ्क्षफ्टग तथा वर्कशॉप से जारी होते डीजल-पैट्रोल की अलॉटमैंट को लेकर विवाद चला आ रहा है, परंतु अब इसके साथ-साथ सैनिटेशन कमेटी तथा निगम प्रशासन ने वार्डों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती तथा उनके बीट सिस्टम की ओर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है जिसके चलते सभी सैनेटरी सुपरवाइजरों से उनके वार्डों के सफाई कर्मियों की तैनाती संबंधी लिस्ट मंगवा ली गई है।

एक-दो सुपरवाइजरों को छोड़कर बाकी सभी ने ये लिस्टें निगम प्रशासन को सौंप दी हैं। अब माना जा रहा है कि मेयर राजा और सैनिटेशन कमेटी के सदस्य निगम के नए कमिश्नर करुणेश शर्मा समक्ष इस सिस्टम को लागू करने का दबाव बनाएंगे ताकि वार्डों की सफाई समस्या का हल निकाला जा सके। अब देखना है कि नए निगम कमिश्नर निगम यूनियनों से इस टकराव के दौर को किस तरह लेते हैं।

Vaneet