डिप्टी कमिश्नर ने 1900 बैडों वाले आइसोलेशन वार्ड बनाने और प्रबंधों के लिए 4 हाई पावर कमेटियों का किया गठन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 10:48 AM (IST)

जालन्धर (चोपड़ा): डिप्टी कमिश्नर वरिंद्र कुमार शर्मा ने कोरोना वायरस के कारण पैदा होने वाले किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए शहर में 1900 बैडों वाली आइसोलेशन वार्ड बनाने और प्रबंध करने के लिए हाई पावर समितियों का गठन किया है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि शहर में स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है, इसलिए शहर निवासियों को घबराने की जरूरत नहीं। जिले में कोरोना वायरस के 168 सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 140 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 20 सैंपलों के रिपोर्ट आनी बाकी है जबकि 6 केस पॉजीटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 


वरिन्द्र शर्मा ने बताया कि सिविल अस्पताल जालंधर में 400 बैंडों वाली आइसोलेशन वार्ड के अलावा 500 बैडों वाली आइसोलेशन सुविधा पंजाब इंस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल विज्ञान (पिम्स), 500 बैडों वाली आइसोलेशन सुविधा मैरीटोरियस स्कूल और 500 बैडों वाली आइसोलेशन नैशनल इंस्टी‘यूट ऑफ प्रौद्योगिकी में स्थापित करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में बनाई गई आइसोलेशन वार्ड के प्रबंधों के लिए एस.डी.एम. डा. जयइन्द्र सिंह हाई पावर समिति के प्रधान होंगे जबकि सीनियर मैडीकल अधिकारी डा. कश्मीरी लाल मैंबर सचिव और सहायक कमिश्नर पुलिस हरसिमरत सिंह, एस.डी.ओ. (पी.डब्ल्यू.डी.) तरुण कुमार, एस.डी.ओ. बिजली बोर्ड गोपाल कृष्ण, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डा. कृष्णा, सहायक खुराक और सप्लाई अधिकारी राज कुमार, ई.टी.ओ. दविन्द्र कुमार और एस.डी.ओ. (पी.डब्ल्यू.डी.) प्रेम कमल समिति मैंबर होंगे। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पिम्स में बनाई जा रही 500 बैंडों वाली आइसोलेशन वार्ड के लिए एस.डी.एम. राहुल सिंधू समिति के प्रधान जबकि सीनियर मैडीकल अधिकारी राजीव शर्मा मैंबर सचिव और सहायक कमिश्नर पुलिस धर्मपाल जुनेजा, रैजीडैंट डायरैक्टर पिम्स डा. अमित सिंह, मैडीकल अधिकारी कुलबीर शर्मा, मैडीकल अधिकारी डा. कंवल, एस.डी.ओ. (पी.डब्ल्यू.डी.) जतिन्द्र अर्जुन, सहायक कार्यकारी इंजीनियर मान सिंह, एस.डी.ओ. नगर निगम रामपाल, सहायक खुराक और सप्लाई अधिकारी सुदेश भारतीय, ई.टी.ओ. नवजोत भारतीय और एस.डी.ओ. (पी.डब्ल्यू.डी.) सुखदेव राज मैंबर होंगे। 

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मैरीटोरियस स्कूल में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के लिए सहायक कमिश्नर हरदीप सिंह समिति के प्रधान जबकि जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा मैंबर सचिव और सहायक कमिश्नर पुलिस बरजिन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी हरिन्द्रपाल सिंह और रामपाल सैनी, एस.डी.ओ. (पी.डब्ल्यू.डी.) तरुण कुमार, सहायक कार्यकारी इंजीनियर बिजली बोर्ड कमलप्रीत सिंह, एस.डी.ओ. नगर निगम के.जी. बब्बर, सहायक खुराक और सप्लाई अधिकारी परमजीत सिंह, ई.टी.ओ. दविन्द्र सिंह पन्नू और एस.डी.ओ. (पी.डब्ल्यू.डी.) सुखदेव राज बतौर मैंबर होंगे। वरिन्द्र शर्मा ने बताया कि डा. बी.आर. अंबेदकर नैशनल इंस्टी‘यूट ऑफ प्रौद्योगिकी में बनाई जाने वाली आइसोलेशन वार्ड के लिए एस्टेट अधिकारी जालंधर विकास अथॉरिटी नवनीत कौर बल्ल समिति के प्रधान जबकि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुरिन्द्र सिंह मैंबर सचिव होंगे। 

Reported By

Jatinder Chopra