डिप्टी कमिश्नर ने निक्कू पार्क में मनोरंजन को बढ़ावा देते हुए की एक नई शुरूआत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 08:06 PM (IST)

जालंधर : शहर के सबसे पुराने पार्क में मनोरंजन गतिविधियों को और बढावा देते हुए जिला प्रशासन जालंधर ने आज निक्कू पार्क में करीब 7 लाख रुपए की लागत के साथ ‘बर्मा ब्रिज ’की शुरुआत की। इस संबंधित और ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि नया बर्मा ब्रिज जहां पार्क के आकर्षण को बढाएगा, वही प्रशासन की तरफ से कम कीमत पर मनोरंजन की कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि बर्मा ब्रिज एक लंबा रस्सी वाला पुल है, जिसको ऊंचाई पर लटकाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी इस पुल पर सैर कर सकता है और दोनों पुल 3 झौंपड़ियों के साथ जुड़े हुए हैं, जहां बच्चे पुल की सैर दौरान आराम करने के लिए कुछ समय व्यतीत कर सकते है।

इस मनोरंजन पार्क की पुरानी शान को बहाल करने की अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए घनश्याम थोरी ने कहा कि यहां पहले ही 12 लाख रुपए की लागत के साथ मुरम्मत और नुहार के प्राजैक्ट सहित कई पहलकदमियां की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि दीवार चित्रकारी, सी.सी.टी.वी. कैमरे, बंद पड़ी राईड और झूलो का फिर से संचालन, क्रिकेट बालिंग मशीन की स्थापना के इलावा अन्य कई कार्य पहले ही यकीनी बनाए गए है। शहर के बिल्कुल के बीच 4.5 एकड़ में स्थित निक्कू पार्क कोविड -19 महामारी कारण लगभग एक साल बंद रहने कारण संभाल की कमी कारण खस्ता हालत में था। डिप्टी कमिश्नर ने पार्क की हालत का जायजा लेने उपरांत 12 लाख रुपए की वित्तीय सहायता जारी की थी।

इस बारे में और जानकारी देते हुए निक्कू पार्क के मैनेजर एस.एस. सिद्धू ने बताया कि पार्क के सभी मुख्य झूले और राईडज़, जिनमें अमोजमैंट बस, फुव्वारा, ट्रेन, फलड्ड लाईटों, ब्रेक डांस स्विंग और क्रिकेट बालिंग आदि शामिल है, हाल ही में चालू किए गए है। उन्होंने कहा कि अब यह नया बर्मा ब्रिज इस पार्क में आकर्षण का एक अन्य केंद्र बनेगा।

शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini