डिप्टी कमिश्नर ने भोगपुर में सरकारी दफ्तरों में की औचक चैकिंग

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 11:24 AM (IST)

भोगपुर(सूरी): जिले के सरकारी दफ्तरों की कार्यप्रणाली को सुचारू बनाकर लोगों को अधिक से अधिक सहूलियतें मुहैया करवाने के मंतव्य से डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिन्द्र कुमार शर्मा ने भोगपुर ब्लाक में स्थित सरकारी दफ्तरों की औचक चैकिंग की। डिप्टी कमिश्नर कल सुबह 9 बजे के करीब सब-तहसील के दफ्तर में पहुंचे और फिर कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके उपरांत नगर कौंसिल के दफ्तर की जांच की गई। डी.सी. ने रजिस्टरों, स्टैंप ड्यूटी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, व्हील डीड रजिस्टर, कैश बुक और दूसरे रजिस्टरों की जांच की। 

इस मौके पर सीनियर कांग्रेसी नेता भूपिन्द्र सिंह सैनी ने डिप्टी कमिश्नर को भोगपुर के बाजारों में अवैध कब्जों के खिलाफ नगर कौंसिल की तरफ से कोई कार्रवाई न किए जाने की शिकायत की। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर की तरफ से ब्लाक विकास और पंचायत दफ्तर भोगपुर में पहुंचे जहां उनका स्वागत बी.डी.पी.ओ. राम लुभाया नांगलू ने की। शर्मा ने लोगों से बातचीत करके उनको पेश आ रही समस्याओं बारे जानकारी हासिल की। इस दौरान लोगों की तरफ से सरकारी दफ्तरों में मुहैया करवाई जा रही सेवाओं पर पूर्ण संतुष्टि जाहिर की। 
 

Edited By

Sunita sarangal