बिजनैस फर्स्ट पोर्टल पर निवेश से संबंधित प्रस्तावों को तुरंत निपटाएं अधिकारी : वरिन्द्र शर्मा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 10:49 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): बिजनैस फर्स्ट पोर्टल पर निवेश से संबंधित प्रस्तावों को तुरंत निपटाया जाए, डिप्टी कमिश्रर वरिन्द्र कुमार शर्मा ने उक्त निर्देश जारी करते हुए संबंधित अधिकारियों को कहा कि वे इस संबंधी आवेदनों के तुरंत निपटारे के लिए अपने-अपने विभाग से संबंधित जरूरी मंजूरियों को जल्द जारी किए जाने को विश्वसनीय बनाएं। वरिन्द्र शर्मा ने आज जिला प्रशासकीय कॉम्पलैक्स में पोर्टल से संबंधित जिला स्तरीय प्रवानगी समिति की एक मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा किसभी विभागों के जिला प्रमुख ऐसी व्यवस्था कायम करें जिससे पोर्टल पर किसी यूनिट की स्थापना, यूनिट के विस्तार आदि से संबंधित निवेश प्रस्ताव को जल्द से जल्द अपेक्षित मंजूरी दी जाए।   

डिप्टी कमिश्रर ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत निवेशकों की सुविधा के लिए की गई थी, ताकि उन्हें निवेश के लिए हर प्रकार की मंजूरियों को एक ही पोर्टल के माध्यम से मिल सके। इस पोर्टल के जरिए आवेदनकर्ता अपनी फाइल पर हो रही कार्रवाई की जानकारी प्राप्त कर सकता है। वरिन्द्र शर्मा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की तरफ से राज्य की अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नई औद्योगिकनीति के अंतर्गत निवेशकों को अनेकों रियायतें और सुविधाएं दी गई हैं, जिसके लिए बिजनैस फस्र्ट पोर्टल पर अप्लाई किया जा सकता है। उन्होंने उद्योगों को राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा कि निवेशकों/उद्योगपतियों को पेश किसी भी मुश्किल को पहल के आधार पर हल किया जाएगा। इस अवसर पर उद्योग विभाग केजनरल मैनेजर भोला सिंह बराड़, वातावरण इंजीनियर अरुण कक्कड़ और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News