7 से 9 मार्च को होला मोहल्ला गए श्रद्धालु सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस का टैस्ट करवाएं : डी.सी.

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 09:32 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा ने 7 से 9 मार्च के मध्य होला मोहल्ला में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं से नजदीकी सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस के टैस्ट को करवाने की अपील की। 

वरिन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने उन लोगों का पता लगाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है, जो इस समय के दौरान श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला में गए थे। उन्होंने गांवों व शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक घोषणा के जरिए इस टैस्ट को यकीनी बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि पार्षद व सरपंच ऐसे श्रद्धालुओं को जांच करवाने के लिए प्रेरित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News