विधायक राजेंद्र बेरी की मुश्किलें बढ़ी, मुस्लिम भाईचारे के लोग सड़कों पर उतरे

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 05:21 PM (IST)

जालंधर(मजहर): पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध निमार्ण करवाने, पंजाब वक्फ बोर्ड अधिकारियों के साथ बदसलूकी करने और सरकारी काम में दखल देने के मामले में विधायक राजेंद्र बेरी के खिलाफ मुस्लिम तंजीमौं के लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने विधायक बेरी के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतले फूंके।
 
उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को नकोदर चौक स्थित खसरा नंबर 40, 37 मैं चल रहे अवैध निमार्ण को वर्क आफ गोल्ड अधिकारी और नींबू मोहम्मद कलीम आजाद ने रुकवा दिया था लेकिन रात दोबारा फिर उस जगह पर नाजायज कब्जे से शुरू हो गए। वक्फ बोर्ड अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो राजेंद्र बेरी खुद खड़े होकर वहां नाजायज कब्जे करवाए और मकान का लेंटर डलवायाा।हंगामे के बाद वहां पहुंची थाना-2 की पुलिस भी बेबस नजर आई और वक्फ बोर्ड अधिकारी भी बेबस नजर आए। विधायक ने अपना दबंगई दिखाते हुए नाजायज कब्जे करवाए जिसके खिलाफ मुस्लिम भाईचारे में रोष पाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बोर्ड अधिकारी भी कल से हड़ताल पर चले गए हैं।


 

Vaneet