खिंगरां गेट की सड़कों पर खड़ा है गंदा पानी, लोग हो रहे परेशान
punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 09:19 AM (IST)

जालंधर(खुराना): त्यौहारी सीजन के चलते और करवाचौथ व्रत के कारण खाने-पीने वाले सामान की दुकानों पर अत्यधिक भीड़ देखी जा रही है।
इसके बावजूद शहर के अंदरुनी क्षेत्र खिंगरां गेट के हालात बदतर बने हुए हैं, जहां गंदा पानी सड़कों पर खड़ा है। दुकानदारों ने बताया कि सीवरेज ब्लाकेज के कारण समस्या आ रही है, जिस कारण लोगों को गंदे पानी से गुजर कर जाना पड़ता है। सबसे ज्यादा बुरी हालत वैष्णो देवी मंदिर के निकट है जहां खाने-पीने की कई दुकानों के आगे गंदा पानी जमा है।