चोरी की तार खरीदने को लेकर हुआ हंगामा, बाद में हुआ राजीनामा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 09:00 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): चोरी की तार खरीदने को लेकर  टांडा रोड पर एक फैक्टरी के बाहर हंगामा हो गया। थाना 3 के एस.एच.ओ. रेशम सिंह ने बताया कि पंकज मल्होत्रा ने पुलिस को बताया कि उनकी कांटेदार तारें बनाने की फैक्टरी है। उनकी फैक्टरी से टांडा रोड स्थित उर्मिल फैक्टरी में तारें सप्लाई होती हैं। 

उनका ड्राइवर पिछले काफी समय से तय डिलीवरी से ज्यादा माल लोड कर उर्मिल फैक्टरी में बेच देता था। उन्हें शक हुआ तो मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को रंगे हाथों चोरी की तारें बेचते हुए पकड़ लिया। मौके पर मामले को लेकर काफी विवाद हुआ, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया। उधर उर्मिल फैक्टरी के मालिक विनीत धीर ने कहा कि उन पर लगाए गए सारे आरोप निराधार है, उन्होंने चोरी का कोई समान नहीं खरीदा है। दोनों पक्षों में राजीनामा होने के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

swetha