पार्किंग ठेके से पैट्रोल चोरी होने पर कारिंदे ने की मारपीट

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 08:46 AM (IST)

जालंधर (शौरी): सिविल अस्पताल में यदि आप अपने दोपहिया वाहन लगाते हैं तो सावधान होकर वाहन लगाने की जरूरत है, क्योंकि अस्पताल में एक गैंग सक्रिय होकर काम कर रहा है, जोकि लोगों के वाहनों से पैट्रोल निकाल लेता है। ऐसे ही मामले में अस्पताल के जच्चा-बच्चा अस्पताल के बाहर पार्किंग में एक व्यक्ति के मोटरसाइकिल से पैट्रोल चोरी हो गया। इस बाबत पूछने पर ठेकेदार के कारिंदे ने व्यक्ति से मारपीट करने के साथ उसकी पत्नी को भी धक्का दिया। अस्पताल में तैनात पुलिस जवानों ने मारपीट करने वाले को थाना 4 की पुलिस के हवाले किया।

थाना 4 में तैनात सब इंस्पैक्टर बसंत सिंह ने बताया कि शाहकोट निवासी महिला जिसकी डिलीवरी हो चुकी थी, उसे दर्द होने के कारण अस्पताल में दाखिल किया गया था। उसके पति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि रात को उसने अपना मोटरसाइकिल स्टैंड पर लगाया और सुबह पर्ची देकर मोटरसाइकिल स्टार्ट करने लगा तो पता चला कि उसमें से तेल किसी ने निकाल लिया था। सब इंस्पैक्टर बसंत सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले कारिंदे ने माफी मांग ली है, जिस कारण पुलिस ने कानूनी कार्रवाई नहीं की है।

Anjna