बैठने एवं लेटने की मुद्रा सही न होने के कारण हो सकती है रीढ़ की हड्डी की बीमारी : डा. बिक्रमजीत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2019 - 08:43 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): दिमाग एवं रीढ़ की हड्डी की बीमारियों तथा गुर्द व पित्ते की पत्थरी, बवासीर इत्यादि की मुफ्त जांच के लिए मंगलवार को इंकम टैक्स कालोनी के नजदीक डा. बिक्रमजीत न्यूरो स्पाइन एंड जनरल क्लीनिक में विशेष कैम्प लगाया गया। 

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व की खुशी में लगाए गए इस कैम्प में क्लीनिक के प्रमुख न्यूरो एंड स्पाइन सर्जन डा. बिक्रमजीत सिंह तथा लैप्रोस्कोपिक एंड जनरल सर्जन डा. नवनीत कौर ने रोगियों की जांच करते हुए उन्हें कई बातें भी समझाईं। डा बिक्रमजीत ने बताया कि ज्यादा देर तक एक ही जगह पर बैठे रहना या बैठने एवं लेटने की मुद्रा सही न होना रीढ़ की हड्डी की बीमारी का कारण बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि रीढ़ की हड्डी का समय पर उपचार रोगी को आप्रेशन से बचा सकता है। कैम्प में आने वाले रोगियों के कई जरूरी टैस्ट भी मुफ्त किए गए। 

Reported By

Bhupinder Ratta