डा. शुभांग ने रोबोटिक तकनीक द्वारा घुटने बदलने की कर्नाटक में दी विस्तृत जानकारी

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 08:53 AM (IST)

जालन्धर(रत्ता): एन.एच.एस. (नासा एंड हब सुपर स्पैशिएलिटी) अस्पताल नजदीक कपूरथला चौक के डायरैक्टर एवं आर्थोपैडिक एंड ज्वाइंट रिप्लेसमैंट सर्जन डा. शुभांग अग्रवाल ने विगत दिवस कर्नाटक के शहर बेल्लारी में आयोजित आर्थोपैडिक सर्जन्स की कॉन्फ्रैंस के दौरान रोबोटिक तकनीक द्वारा घुटने बदलने की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 

डा. शुभांग ने बताया कि पिछले 9 महीने के दौरान उन्होंने लगभग 250 रोगियों के घुटने रोबोटिक तकनीक द्वारा बदले हैं और सभी के नतीजे बहुत ही अच्छे देखने को मिले हैं। उन्होंने बताया कि रोबोटिक एक ऐसी तकनीक है जिससे घुटना बदलवा कर रोगी 3 घंटे बाद चल सकता है। इस तकनीक से घुटना बदलने के दौरान न तो खून का बहाव अधिक होता है और न ही रोगी को दर्द होता है और उसे अस्पताल से जल्दी छुट्टी मिल जाती है।

डा. शुभांग ने बताया कि रोबोट से आप्रेशन के दौरान हड्डी एवं घुटने के आसपास सर्जीकल सिस्टम से खराब हुए घुटने को साफ करते हुए उस जगह को तराश कर वहां कृत्रिम घुटना फिट कर दिया जाता है। इस कॉन्फ्रैंस में उपस्थित लगभग एक हजार ऑर्थोपैडिक सर्जन्स ने आपस में कई केसों बारे विचार-विमर्श भी किया।

Reported By

Bhupinder Ratta