आज निकलेंगे शराब के ठेकों के ड्रॉ

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 07:52 AM (IST)

जालंधर (बुलंद): एल-2 व एल 14-ए शराब के ठेकों की नीलामी के लिए विभाग द्वारा ली गई अर्जियों का कल ड्रॉ निकलेगा। यह नीलामी प्रक्रिया सुबह 9 बजे स्थानीय रैडक्रॉस भवन में शुरू होगी। डी.ई.टी.सी. जसपिंद्र सिंह ने बताया कि जालंधर डिवीजन में इस बार के लिए कुल 14,445 अर्जियां मैनुअल व ऑनलाइन दाखिल हुई हैं, जिनका कल ड्रॉ निकाला जाएगा। उन्होंने इन अर्जियों की डिटेल देेते हुए बताया कि इनमें जालंधर जिले के लिए 4936, होशियारपुर के लिए 6616 (50 भांग मिलाकर), कपूरथला के लिए 2356 व नवांशहर के लिए 537 अर्जियां प्राप्त की गई हैं। इस बार एक अर्जी के लिए सरकारी फीस 30 हजार रुपए रखी गई थी जबकि पिछली बार यह फीस 18 हजार रुपए थी। उन्होंने जानकारी दी कि इस बार कुछ आवेदनों से जिले को 14.80 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि पिछली बार यह 8.50 करोड़ रुपए था। 


नियमों का उल्लंघन करने वाले ठेकों से विभाग ने वसूले लाखों रुपए, 22 चालान पैंडिंग
डी.ई.टी.सी. ने बताया कि गत वर्ष के दौरान विभाग ने आबकारी नियमों का उल्लंघन करने वाले शराब के ठेकेदारों से लाखों रुपए जुर्माना वसूला है। उन्होंने बताया कि जालंधर जिले में पिछले साल के दौरान कुल 73 चालान काटे गए थे जिनमें से 41 चालानों से विभाग को 20.50 लाख रुपए राजस्व मिला है जबकि 22 चालान अभी पैंङ्क्षडग हैं। इसी प्रकार कपूरथला में 28 चालान काटे गए थे जिनसे विभाग को 16.65 लाख रुपए राजस्व मिला, होशियारपुर में 9 चालान काटे गए थे जिनसे विभाग को 2.40 लाख रुपए मिले व नवांशहर में विभाग ने 7 चालान काटे थे जिनसे उसे 5,17,500 रुपए प्राप्त हुए। 

गत वर्ष भी निलामी में जालंधर में 80 ग्रुप मैदान में थे और इस बार भी 80 ग्रुपों के लिए ही ड्रॉ निकाला जाएगा। इनमें मुख्य ग्रुप जसदीप कौर चड्ढा, अरविंद्र सिंगला, दीप मल्होत्रा और शिवलाल डोडा ग्रुप हैं। पिछली बार 80 में से 42 ग्रुपों पर जसदीप कौर चड्ढा का कब्जा था। इस बार देखना होगा कि कौन-सा ग्रुप कितने ठेकों पर काबिज हो पाता है। 

Anjna