चालान होने के बाद आटो पर लगाया कार का नंबर, चालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 12:17 PM (IST)

जालंधर: बस स्टैंड चौकी की पुलिस ने आटो पर कार का नंबर लगाकर घूम रहे आटो चालक को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आटो चालक ने आटो का हुआ चालान भुगतने की जगह आटो का नंबर ही बदल लिया था।

थाना 6 के प्रभारी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि बस स्टैंड चौकी के ए.एस.आई. भूपिंद्र सिंह ने ई.डी. ऑफिस (कूल रोड) के सामने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान उन्होंने एक आटो को रोककर उसके कागजात मांगे तो आर.सी. चैक करने पर आटो पर लगा नंबर अलग पाया। आटो चालक अमित पुत्र राम लुभाया निवासी ईश्वर कालोनी घास मंडी से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पता लगा कि कुछ समय पहले अमित के आटो का चालान हुआ था जिस कारण उसने आटो की नंबर प्लेट उतार कर उस पर कार के नंबर की प्लेट लगा दी।

पुलिस ने अमित से चालान भी बरामद कर लिया है। इंस्पैक्टर बराड़ ने कहा कि अमित के खिलाफ धोखाधड़़ी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस अमित से यह भी पूछताछ कर रही है।

Vatika