हिमाचल से सब्जी की गाड़ी में चूरा-पोस्त छिपाकर लाया ड्राइवर गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 10:33 AM (IST)

जालंधर(वरुण): स्पैशल ऑपरेशन यूनिट (एस.ओ.यू.) ने सब्जी की गाड़ी में चुरा पोस्त छिपाकर लाए ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपी हिमाचल प्रदेश से सब्जी की आड़ में चूरा पोस्त छिपा कर लाया था।

एस.ओ.यू. के इंचार्ज अश्विनी नंदा ने बताया कि उनकी टीम ने जिंदा फाटक के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान ट्रक ड्राइवर जसमीत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी बल्लोवाल गांव होशियारपुर को काबू करके उससे 25 किलो चूरा पोस्त बरामद बरामद हुआ। 

पूछताछ में पता लगा कि जसमीत सिंह 3 साल से सब्जी वाली गाड़ी चला रहा था जो हिमाचल प्रदेश से सब्जी लेकर आता था और वहीं से 4 हजार प्रति किलो के हिसाब से चुरा पोस्त लेकर आता था। वह अपने ग्राहकों को 6 हजार प्रति किलो के हिसाब से चूरापोस्त बेचा करता था। आरोपी के खिलाफ बिलगा थाना में भी चोरी का केस है। 

Vaneet