ऑटोमेटिड ड्राइविंग सैंटर पर बारिश के कारण ड्राइविंग टैस्ट हुआ बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 08:32 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): ऑटोमेटिड ड्राइविंग सैंटर का काम उस समय ठप्प हो गया, जब बारिश की वजह से ट्रैक पर टैस्ट के काम को रोकना पड़ा। इस कारण लाइसैंस बनवाने आए आवेदकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह सैंटर में काम रोजमर्रा की भांति शुरू हुआ, परंतु जैसे ही बारिश तेज हुई तो लाइसैंस बनवाने के लिए टैस्ट लेने का काम बंद कर दिया गया। 

इस संदर्भ में ट्रैक पर तैनात आर.टी.ओ. क्लर्क जसविन्द्र सिंह ने बताया कि बारिश के दौरान ट्रैक पर लगे कैमरे सही ढंग से काम नहीं करते। ऑनलाइन सिस्टम होने के कारण कैमरों में ड्राइव टैस्ट दे रहे चालक के वाहन की ड्राइंग अस्पष्ट बनती है। इसके अलावा ट्रैक पर पानी खड़ा होने के कारण टैस्ट के काम को रोका गया। उन्होंने बताया कि जो आवेदक ड्राइव टैस्ट देने से वंचित रह गए हैं, उनका टैस्ट 7 जनवरी को लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News