ड्राइविंग ट्रैक के कैमरे खराब होने से नहीं हो पाया एक भी टैस्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 11:32 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक पब्लिक के लिए रोजाना दिक्कतों का कारण बन रहा है, जिसके चलते पब्लिक का ट्रांसपोर्ट विभाग के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। आज भी ड्राइविंग ट्रैक के कैमरे खराब होने से एक भी टैस्ट नहीं हो पाया, जिससे पब्लिक को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। 

ड्राइविंग ट्रैक पर पहुंचे लोगों का जब टैस्ट लेना शुरू किया गया तो कैमरों का ग्राफ के प्रति फोकस सही नहीं पाया गया, जिसके चलते ट्रैक के कर्मचारियों ने पब्लिक को बाद में आने का कह कर वापस भेज दिया। कर्मचारियों का कहना है कि वर्षा व आंधी के चलते कैमरों में कुछ दिक्कत आई है जिसे ठीक करवाकर वीरवार से टैस्ट लेने शुरू किए जाएंगे।  पिछले दिनों जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी द्वारा ट्रैक पर आ रही दिक्कतों के हल हेतु सख्ती से कहा गया था, लेकिन उनके आदेशों के बावजूद ट्रैक के हालात सुधर नहीं पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि विभाग विशेष तौर पर पब्लिक को सहूलियतें मुहैया करवाए।

swetha