बूंदा-बांदी ने फिर से करवाया जालंधर वासियों को ठंड का अहसास

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 08:34 AM (IST)

जालंधर(राहुल): बादलों ने एक बार फिर से सूरज की घेराबंदी कर जहां उसे सारा दिन लुका-छिपी में व्यस्त रखा वहीं बाद हुई बूंदा-बांदी ने सूरज की गर्माहट को घटाकर जालंधर वासियों को फिर से ठंडक का अहसास करवा दिया है। मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार आज भी आसमान में बादल छाए रहने व दिन में एक से दो बार गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

हालांकि रविवार 26 जनवरी को निकली अच्छी धूप का मजा विद्यार्थियों, कर्मचारियों व व्यापारियों ने अपने परिजनों के साथ छुट्टी का आनंद उठाते हुए लिया। जालंधर का न्यूनतम तापमान सोमवार को घटकर 3.4 डिग्री सैल्सियस तक व अधिकतम तापमान बढ़कर 20.4 डिग्री सैल्सियस तक जा पहुंचा। ठंडी हवाओं की रफ्तार दक्षिणपूर्व की ओर से सुबह के समय 4 से 11 तथा रात के समय दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर से 7 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास दर्ज की गई।  

Edited By

Sunita sarangal