गांव लाटियां से लेकर आता था चिड़ी नशे की गोलियां

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 11:33 AM (IST)

जालंधर(महेश): 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपी जसपाल सिंह चिड़ी ने कहा है कि वह कपूरथला जिले के गांव लाटियां से नशे की गोलियां लेकर आता था और उन्हें आगे सप्लाई करता था। थाना सदर के प्रभारी इंस्पैक्टर रेशम सिंह ने बताया है कि थाना लांबड़ा व थाना-7 में दर्जन के करीब दर्ज आपराधिक मामलों में नामजद आरोपी जसपाल सिंह चिड़ी पुत्र जुगल किशोर निवासी गांव कादियांवाली को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। उससे और पूछताछ की जा रही है।

चिड़ी ने कहा कि लाटियां गांव में जो उसे नशे की गोलियां देता था, उसका नाम और पता उसे नहीं मालूम है। पुलिस उसका पता लगाने में जुट गई है, जिससे चिड़ी नशा लेता था। इंस्पैक्टर रेशम सिंह ने कहा है कि गांव लाटियां में कई नशा तस्कर रहते हैं और नशे का कारोबार आम तौर पर वहां चलता देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि टी-प्वाइंट कादियांवाली से एस.आई. कुलदीप सिंह व ए.एस.आई. विक्टर मसीह द्वारा पकड़े गए चिड़ी को आज दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।

 

Edited By

Sunita sarangal