मेरठ से लाकर जालंधर में करता था नशीले कैप्सूल सप्लाई; काबू

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 11:21 AM (IST)

जालंधर (शौरी): थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक युवक को काबू किया है, जोकि मेरठ से नशीले कैप्सूल लाकर जालंधर में सप्लाई करने का काम करता था। 

एस.एच.ओ. सुखदेव सिंह ने बताया कि सब-इंस्पैक्टर कमलजीत सिंह ने अवतार नगर मोड़ के पास नाकेबंदी के दौरान मोटरसाइकिल (नं. पी.बी. 08 डी.ई. 5669) पर सवार मनोज कुमार पुत्र प्रेम लाल निवासी 1002/17 राम नगर को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 288 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जांच की तो पता चला कि आरोपी गांधी कैंप में मोटरसाइकिल रिपेयर की आड़ में कैप्सूल बेचने का काम करता है और मेरठ से करीब 1500 का नशीले कैप्सूलों से भरा डिब्बा जालंधर लाता और नशेड़ी लोगों को खुले कैप्सूल बेचकर पैसे कमाता है।

Vatika