हिमाचल से मैडीकल नशा लाकर जालंधर में बेचा करता था चोपड़ा नामक तस्कर

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 10:09 AM (IST)

जालंधर (वरुण): पटेल चौक से पकड़े सोनू तस्कर के भाई राजिंद्र जिंदी व उसके साथी पिं्रस की पूछताछ के बाद सी.आई.ए. स्टाफ ने चोपड़ा नामक तस्कर को भी नामजद कर लिया है। चोपड़ा से जिंदी व प्रिंस मैडीकल नशा खरीदते थे। पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि चोपड़ा मूल रूप से हिमाचल का रहने वाला है तथा वहीं से नशा खरीद कर जालंधर में बेचता था।  

बुधवार को प्रिंस व जिंदी का एक दिन का रिमांड खत्म हो गया था लेकिन मैडीकल न होने के कारण उन्हें जेल नहीं भेजा जा सका। सी.आई.ए. स्टाफ की टीम दोनों को वीरवार मैडीकल करवाकर जेल छोड़ आएगी। ए.एस.आई. जसविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने अब चोपड़ा को नामजद करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि चोपड़ा बड़े लैवल पर मैडीकल नशा बेचता था। उसकी गिरफ्तारी पर बड़ी खेप भी बरामद होने की उम्मीद है। 

बता दें कि सी.आई.ए. स्टाफ ने सोनू तस्कर के भाई राजिंद्र जिंदी व प्रिंस को पटेल चौक के पास से 1180 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया था। प्रिंस खुद भी हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है जो जालंधर में किराए के मकान में रह रहा था। 

Vatika