कॉलोनी के गेट पर ताला लगे रहने की वजह से मरीज़ ने तोड़ा दम, समय पर नहीं मिल पाई चाबी

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 03:41 PM (IST)

जालंधर,परिना खन्ना: कोरोना वायरस के आंकड़े पूरे देश में बढ़ते जा रहे हैं। जालंधर की बात करें तो शहर में आज 9 और कोरोना के केस पॉजीटिव आने के बाद कोरोना मरीज़ों की संख्या 62 हो चुकी है। इसी के चलते शहर की एक कॉलोनी के गेट को ताला लगे रहने की वजह से एक मरीज़ की मृत्यु हो गई। इसकी पुष्टि फेसबुक पर बने ग्रुप 'नोटिसबोर्ड - जालंधर' पर मिनाक्षी महेन्द्रू ने की। उन्होंने सवाल पूछते हुए लिखा कि कॉलोनी के गेट क्यों बंद रहते है? क्या किसी ने लोगों को यह अधिकार दिया है? साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी कॉलोनी अवतार नगर में देर रात एक इमरजेंसी केस आया लेकिन कॉलोनी का गेट बंद होने की वजह से मरीज़ को अस्पताल नहीं ले जाया गया और उनकी मौत हो गई।

PunjabKesari

आगे सवाल करते हुए मिनाक्षी पूछती हैं कि इस मौत का ज़िम्मेदार कौन है? ऐसी स्तिथि में अगर किसी को इमरजेंसी में अस्पताल जाना हो तो क्या वो पहले घर-घर जा कर चाबी मांगेगा? इस पोस्ट के बाद लोगों ने जम कर कमैंट्स किए और कहा की ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कारवाही होनी चाहिए। अभी तक मृतक के परिवार में से किसी ने कोई शिकायत नहीं दर्ज की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News