पढ़ाई के तनाव के चलते घर से भागा छात्र मिला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 07:31 AM (IST)

जालंधर (स.ह): तरनतारन से पढ़ाई के तनाव के चलते 8वीं कक्षा का छात्र सोमवार सुबह घर से भाग गया। हैरानी की बात है कि इस नाबालिग युवक की तस्वीर पुलिस ने पीछे खड़ा कर मीडिया में इस तरह से जारी कर दी जैसे वह कोई अपराधी है।  सोमवार की शाम को जब बस स्टैंड चौकी की पुलिस बस स्टैंड के अंदर चैकिंग कर रही थी तो 14 साल का किशोर लावारिस हालत में घूमता मिला। पुलिस ने जब उससे बात की तो वह काफी डरा हुआ था। उसने खुद को तरनतारन का रहने वाला बताया।

इस दौरान पता चला कि पढ़ाई के तनाव के कारण वह घर से भाग कर यहां आ गया। उससे एक मोबाइल भी मिला, जो ऑफ था। पुलिस ने उसके मोबाइल को ऑन करवाकर युवक के परिजनों का नंबर लिया व उन्हें उसके बारे में सूचना दी। कुछ ही समय बाद युवक के  पिता तलविंद्र सिंह चौकी बस स्टैंड पहुंच गए, जो खेतीबाड़ी का काम करते हैं। पुलिस ने सारी जांच के बाद युवक को उसके पिता के हवाले कर दिया था।

Anjna