E-Way Bill में उद्यमियों को मिल सकती है कुछ राहत

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 09:54 AM (IST)

जालंधर(खुराना): ट्रेड व इंडस्ट्री पर आधारित ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर गुरशरण सिंह तथा अन्य सदस्यों राकेश बहल, सूबा सिंह आदि ने चंडीगढ़ जाकर वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के साथ एक बैठक की। इस दौरान वित्त आयुक्त एम.पी. सिंह तथा एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्रर विकास प्रताप के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक दौरान ई-वे बिल, वैट रिफंड, पैंडिंग केसों तथा जी.एस.टी. से संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई।

गुरशरण सिंह ने बताया कि जिस प्रकार वैस्ट बंगाल तथा अन्य राज्यों में ई-वे बिलिंग में कुछ रियायतें दी गई हैं वैसे ही पंजाब सरकार से भी मांग की गई है और वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पैंडिंग केसों को निपटाने हेतु डीम्ड असैसमैंट स्कीम लाने की मांग रखी गई, जिस पर मंत्री तथा अधिकारियों का रुख सकारात्मक दिखा। इसके अलावा निर्धारित अवधि में वैट रिफंड क्लीयर करने तथा जी.एस.टी. से संबंधित समस्याओं को दूर करने पर भी चर्चा हुई और आशा है कि पंजाब सरकार जल्द राहतों की घोषणा करेगी।

Vatika