अर्थ-डे मना कर विद्यार्थियों ने दिया पानी बचाओ-पृथ्वी बचाओ का संदेश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 09:37 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): अर्थ-डे के अवसर पर सोमवार को इन्नोसैंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारा, कैंट, जंडियाला रोड व रॉयल वल्र्ड स्कूल में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया और इनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 

बच्चों ने रैली निकाल कर जहां प्राकृतिक संरक्षण का संदेश दिया, वहीं प्लांटेशन ड्राइव के तहत पौधे भी लगाए। छठी कक्षा के विद्यार्थियों ने बुक मार्क में हिस्सा लेते हुए उन पर पानी बचाओ-पृथ्वी बचाओ से संबंधित सुंदर संदेश लिखे। विशेष प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को प्राकृतिक सम्पदा को संभालने हेतु प्रेरित किया गया। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने सभी बच्चों को अपने जन्मदिवस पर एक-एक पौधा लगाने हेतु आग्रह करते हुए कहा कि अगर हम अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे तभी पृथ्वी को बचा पाएंगे।

Bhupinder Ratta