विधायक की छापेमारी का असर: बिल्डिंग विभाग के ATP और इंस्पेक्टरों को शो-काज नोटिस जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 10:07 AM (IST)

जालंधर (खुराना): वैस्ट हलके के ‘आप’ विधायक शीतल अंगुराल ने गत दिवस नगर निगम के बिल्डिंग विभाग पर छापेमारी करके अवैध बिल्डिंगों के मामले में अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई थी।

विधायक की छापेमारी का असर आज निगम प्रशासन पर साफ दिखा जब ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा ने नगर निगम के चार ए.टी.पीज तथा 3 बिल्डिंग इंस्पेक्टरों को शो-काज नोटिस जारी कर दिए। जे.सी. ने सभी से 3 दिन में जवाब तलब किया है और पूरे मामले की रिपोर्ट एस.टी.पी. मोनिका आनंद से मांगी है।

गौरतलब है कि विधायक ने साफ शब्दों में आरोप लगाए थे कि उनके हल्के में धड़ाधड़ अवैध बिल्डिंगें बनती जा रही हैं परंतु संबंधित निगम अधिकारी उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे और पैसे लेकर उन लोगों को बचाने के रास्ते बताए जा रहे हैं।

इस बीच में पता चला है कि बिल्डिंग विभाग के 3 ए.टी.पीज और एक बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने आज विधायक के ऑफिस में जाकर अवैध बिल्डिंगों का रिकॉर्ड जुटाया जिनका जिक्र विधायक शीतल अंगुराल ने कल अधिकारियों सामने किया था। पता चला है कि आने वाले दिनों में निगम का बिल्डिंग विभाग अवैध निर्माण के मामले में बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

टावर एन्क्लेव और नागरा के निकट कट रही हैं अवैध कालोनियां

 

आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगूराल द्वारा बिल्डिंग विभाग से जुड़े अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाने के बाद भी शहर में अवैध निर्माणों का सिलसिला रुक नहीं पा रहा। निगम को आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने शिकायत दी है कि नागरा गांव के निकट जो सड़क मकसूदां सब्जी मंडी की बैक साइड से न्यू ज्वाला नगर की ओर जाती है, वहां अवैध कॉलोनी की सड़कें बनाई जा रही हैं।

इसी तरह की एक छोटी सी कॉलोनी टावर एन्क्लेव फेज दो में काटी जा रही है जो चारदीवारी के पीछे तैयार हो रही है। अब देखना है कि निगम इन कालोनियों पर क्या एक्शन लेता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News