शांतिमय व निष्पक्ष लोकसभा चुनावों के लिए तैयारियां मुकम्मल : मुख्य चुनाव अधिकारी

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 10:58 AM (IST)

जालंधर (अमित): पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा पंजाब में शांतिमय व निष्पक्ष चुनावों की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं जिसमें जहां एक तरफ भारतीय चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार अधिकारियों की तैनाती की प्रक्रिया मुकम्मल हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ वोटर सूची का अंतिम प्रकाशन और रिटर्निंग अफसरों की पहले चरण की ट्रेनिंग भी मुकम्मल कर ली गई है।

शुक्रवार को सर्किट हाऊस में चुनावों की तैयारियों संबंधी पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग का मुख्य उद्देश्य जहां शांतिमय व निष्पक्ष चुनाव करवाना है वहीं अधिक से अधिक लोगों और विशेष तौर पर नौजवानों, पहली बार बने वोटरों, प्रवासी भारतीयों और तीसरे लिंग वाले वोटरों की चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय हिस्सेदारी को यकीनी बनाना है। पंजाब में केवल 1000 प्रवासी भारतीय और 365 तीसरा ङ्क्षलग वोटर हैं जो कि आबादी और वर्तमान 2 करोड़ 3 लाख वोटरों के अनुपात में काफी कम हैं।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि आम चुनावों के दौरान पंजाब में 2.50 लाख नए मतदाता राज्य की 13 लोकसभा सीटों के लिए सांसदों का चयन करेंगे। चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता के लिए प्रदेश के सारे 23,124 पोलिंग बूथों पर वी.वी. पैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा जिसके लिए रिटर्निंग अफसरों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। मुख्य चुनाव अधिकारी के दफ्तर द्वारा हर योग्य व्यक्ति को बतौर वोटर रजिस्टर्ड करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं जिसके तहत 2 व 3 मार्च को भी पोङ्क्षलग बूथ स्तर पर वोटें बनाई जाएंगी। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से डी.सी. कम जिला चुनाव अफसर वरिंद्र कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एस.एस.पी. (देहाती) नवजोत सिंह माहल, ए.डी.सी. (जी) जसबीर सिंह, एस.डी.एम. परमवीर सिंह, अमित कुमार पांचाल, डा. संजीव शर्मा, राजेश शर्मा व चारूमिता, सैक्रेटरी आर.टी.ए. नयन जस्सल, डी.डी.एल.जी. बरजिंद्र सिंह, सहायक कमिश्नर हिमांशु जैन व नवराज सिंह बराड़, ई.ओ. रणदीप सिंह, संयुक्त कमिश्नर नगर निगम आशिका जैन, जिला विकास व पंचायत अफसर अजय कुमार, जिला सूचना अधिकारी अमोलक सिंह कलसी, तहसीलदार आदित्य गुप्ता, तपन भनोट, इंद्रदेव सिंह व अन्य उपस्थित थे।

swetha