EVM स्ट्रांग रूम बिल्डिंग का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी तो टपकती मिली छतें

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 11:19 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): प्रशासन द्वारा चुनावों के पुख्ता प्रबंधों के दावों की आज उस समय हवा निकल गई जब प्रशासनिक अधिकारी ई.वी.एम. स्टोर करने वाली बिल्डिंग का जायजा लेने पहुंचे तो वहां पर छतें टपकती हुई मिलीं। 

जालंधर लोकसभा सीट के अंतर्गत आते 9 विधानसभा हलकों में इस्तेमाल होने वाली ई.वी.एम. व वी.वी.पैट मशीनें संभावित स्पोट्र्स कॉलेज व उसके साथ लगते डायरैक्टर लैंड रिकार्ड के दफ्तर में रखी जाएंगी। इसी के मद्देनजर आज डी.सी. वरिन्द्र शर्मा व पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर दर्जन भर अधिकारियों के साथ जायजा लेने पहुंचे। टपकती हुई छतें व जमा पानी पर सख्ती दिखाते हुए उन्होंने तुरंत प्रभाव से इसे ठीक करवाने के आदेश दिए। स्टोर रूम के बाहर पंजाब पुलिस व अद्र्ध-सैनिक बलों के जवानों को तैनात किया जाएगा। 19 मई को होने वाले चुनावों के बाद मशीनें यहां पर पहुंच जाएंगी व 2& मई को वोटों की गिनती होने तक उक्त मशीनें यहीं रहेंगी। 

सी.सी.टी.वी. के जरिए स्टोर रूम पर रहेगी 24 घंटे नजर
सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मशीनें रखने के लिए बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूमों में आवश्यकता के मुताबिक सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे जिसके जरिए 24 घंटे यहां नजर रखी जाएगी। जालंधर नॉर्थ व सैंट्रल के लिए स्ट्रांग रूम सरकारी स्पोर्ट्स स्कूल में बनाया गया है। वहीं जालंधर कैंट, आदमपुर, शाहकोट व करतारपुर के लिए डायरैक्टर लैंड रिकार्ड में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जबकि विधान सभा क्षेत्र फिल्लौर और नकोदर के लिए स्टेट पटवार स्कूल में स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है। 

Vatika