पैडी सीजन के मद्देनजर ट्यूबवैलों की चैकिंग रहेगी जारी: चीफ इंजीनियर

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 09:01 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): पावर निगम नार्थ जोन द्वारा जालंधर के चारों सर्कलों में 1828 कनैक्शनों की चैकिंग करवाई गई जिसमें बिजली चोरी के 24 केस सामने आए हैं जबकि गलत ढंग से इस्तेमाल करने के 105 केस पकड़े गए हैं।

नार्थ जोन के चीफ इंजीनियर संजीव कुमार के आदेशों पर जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर व नवांशहर में एग्रीकल्चर से संबंधित कनैक्शनों के साथ-साथ दूसरे कनैक्शन भी चैक करवाए गए। जालंधर सर्कल में हुई 476 कनैक्शनों में चोरी के 8 जबकि गलत इस्तेमाल के 26 कनैक्शन पकड़े गए। इसी तरह होशियारपुर में 22 कनैक्शन जबकि नवांशहर में 35 कनैक्शन सामने आए हैं। कपूरथला में हुई 330 कनैक्शनों की चैकिंग में 38 केस पकड़े गए। इंजी. संजीव कुमार ने बताया कि चोरी के 24 कनैक्शन पकड़े गए हैं व आने वाले दिनों में भी चैकिंग जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पैडी सीजन (धान की बिजाई) के मद्देनजर ट्यूबवैलों की चैकिंग जारी है।

swetha