दोगुनी होगी बिजली सप्लाई, 1 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 01:55 PM (IST)

जालंधर: नए साल से शहर को नए पावर कॉरिडोर से सर्विस मिलनी शुरू हो जाएगी और बिजली की सप्लाई दोगुनी हो जाएगी क्योंकि अमृत विहार से गांव सलेमपुर होते हुए वाया गुरु अमरदास कालोनी के 66 के.वी. बिजली ग्रिड के साथ नया पावर कॉरिडोर जोड़ने का काम शुरू हो गया है। करतारपुर से अमृत विहार तक पहले ही टावर लाईन बन चुकी है। शहर की घनी आबादी वाले इलाकों में 2 किलोमीटर लंबी अंडरग्राउंड केबल डालने का काम वीरवार सुबह शुरू किया गया। यहां डबल सर्किट वाली 8 केबल बिछाई जाएंगी, जिनकी कीमत 12 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

अभी शहर को पी.ए.पी. चौंक के बी.बी.एम.बी. मदर स्टेशन, बादशाहपुर मदर सब स्टेशन से बिजली आती है, उसमें भी नई सुविधा मिलेगी। इसके शुरू होने पर सभी बिजली घर आपस में लिंक हो जाएंगे। जब भी किसी एक ग्रिड की लाईन खराब होगी तो दूसरी लाईन उसे बिजली देगी। इस नए पावर कॉरिडोर का विधान सभा हलका उत्तर के लगभग 1 लाख लोगों को लाभ होगा। साथ ही गदईपुर एरिया में नया 66 के.वी. सब स्टेशन भी बनाया जाएगा, जहां से घरों और इंडस्ट्री को बिजली मिलेगी।

 

Edited By

Sunita sarangal