धुंधली फोटो खींच कर्मचारी ही करते थे बिजली चोरी, सस्पेंड

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 04:08 PM (IST)

जालंधर: बिजली चोरी करने के कई मामले तो सामने आते ही रहते है। लेकिन जालंधर में एक बेहद अजीब बिजली चोरी का केस सामने आने से हड़कंप मच गया। यहां उपभोगता के साथ-साथ खुद कर्मचारी भी पैसे के लालच में बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए है। मिली जानकारी अनुसार प्रशासन को कई ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि ठेके पर रखे कर्मचारी ही बिजली चोरी करने में लगे हुए है। 

ऐसे में बिजली विभाग ने ये फैसला लिया कि मीटर रीडर फोटो खींच कर विभाग को भेजेगा लेकिन इसमें में पैंतरा आजमाते हुए मीटर रीडर मीटर पर रीडिंग की धुंधली तस्वीर भेज रहे थे। जिसके बाद बिजली विभाग ने सख्त कार्रवाही करते हुए संदिग्ध मीटरों की लिस्ट तैयार की और फिर जब जांच की तो उसमें मामला गड़बड़ सामने आया। ऐसे में कार्रवाई करते हुए विभाग ने बिजली चोरी कराने में भूमिका निभाने वाले स्टरलिंग कंपनी के 6 मीटर रीडरों को सस्पेंड कर दिया है। इसी के साथ उपभोक्ताओं को 6 लाख रुपए पेनल्टी लगाई गई। फ़िलहाल विभाग द्वारामामले की पूरी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News