आबकारी व कर विभाग ने 1,31,928 शराब की बोतलें की नष्ट

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 08:42 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): आबकारी व कर विभाग की ओर से नाजायज तौर पर पकड़ी गई भारी मात्रा में शराब को नष्ट कर दिया गया। इस बारे आबकारी व कर विभाग के डी.ई.टी.सी. शालिन वालिया ने बताया कि नशों की रोकथाम व शराब की तस्करी रोकने के लिए विभाग की परमिशन से यह शराब नष्ट की गई है। इस दौरान सुखविंद्र सिंह, नवजोत भारती आदि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि साल 2010-11 से 2015-16 तक विभाग ने 2198 पेटियां (26,376 बोतलें) देसी शराब तथा 8796 पेटियां (1,05,552 बोतलें) अंग्रेजी शराब पकड़ी थीं जोकि कुल 10,994 पेटियां (1,31,928 बोतलें) बनती थीं।
PunjabKesari, Excise and Tax Department destroyed 1,31,928 bottles of liquor
वालिया ने बताया कि इस बारे अब सारे केस जो अदालतों में चल रहे थे, वे समाप्त हो गए हैं इसलिए इस शराब का प्रयोग अब नहीं हो सकता और न ही इसकी सरकारी फीस किसी अन्य को वापस दी जाएगी। वालिया ने कहा कि उन्होंने खुद सारी शराब की चैकिंग करवाई और पाया है कि यह शराब न तो पीने लायक है और न ही सही है इसलिए सारी 1,31,928 बोलतों को नष्ट करवाया गया है। इससे पहले शहीद भगत सिंह नगर व होशियारपुर की शराब को भी उच्चाधिकारियों की प्रवानगी के बाद नष्ट किया गया था। जल्द ही जालंधर व कपूरथला की नाजायज शराब को नष्ट कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News