आबकारी मोबाइल विंग ने पकड़े 57.84 लाख के सोने व चांदी के गहने

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 03:45 PM (IST)

जालंधर(बुलंद): एक गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी व कर विभाग के मोबाइल विंग ने 57.84 लाख रुपए के सोने व चांदी के गहने पकड़े हैं। इस बारे जानकारी देते हुए ज्वाइंट डायरैक्टर बी.के. विरदी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि 2 लोग दिल्ली से होशियारपुर के लिए सोने के गहने लेकर जा रहे हैं, जो कि बिना बिल के हैं। 

इसकी जांच के लिए एक टीम ए.ई.टी.सी. पवनजीत की अगुवाई में तैनात की गई, जिसमें ए.टी.ओ. पवन, देविन्द्र सिंह पन्नू, रमेश कुमार, अशोक कुमार, सुखविन्द्र सिंह व सोनू कुमार शामिल थे। टीम ने दिल्ली से होशियारपुर जाने वाली रेल गाड़ी की चैकिंग की और दोनों लोगों से सोने के गहनों के 2 पैकेट बरामद किए। एक पैकेट में 1325.150 ग्राम सोने व दूसरे पैकेट में 39.994 कि.ग्रा. चांदी के गहने बरामद किए गए। विरदी ने बताया कि सारे मामले की जांच की जा रही है कि सोना कहां ले जाया जा रहा था। 

Edited By

Sunita sarangal