जसकरण व कंवलजीत के पुलिस रिमांड दौरान हुआ खुलासा

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 10:46 AM (IST)

 जालंधर(महेश): जाली आधार कार्ड दिखाकर ए.सी. फाइनांस करवाने के आरोप में पकड़े गए 2 आरोपियों को आज थाना नई बारादरी की पुलिस ने माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। एस.एच.ओ. बलबीर सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान खुलासा हुआ है कि केसर इंटरप्राइजिज पर 17 मई को ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए जसकरण सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी गली नं. 1 मोहल्ला गोबिंदपुरा फगवाड़ा व कंवलजीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी गली नं. 5 जैमल नगर जालंधर ने 4 दिन पहले 14 मई को रामा मंडी में सचदेवा इंटरप्राइजिज से भी आधार कार्ड समेत अन्य जाली दस्तावेज दिखाकर 70 हजार में 2 ए.सी. फाइनांस करवाए थे। 

उन्होंने इस दौरान कोटक मोहिन्द्रा बैंक का 10 हजार रुपए का चैक भी सचदेवा इंटरप्राइजिज को दिया था। एस.एच.ओ. बलबीर सिंह ने बताया कि सचदेवा इंटरप्राइजिज के मुताबिक उन्हें आज जसकरण सिंह कंवलजीत सिंह के पकड़े जाने संबंधी जब पता चला तो वह थाना नई बारादरी पहुंच गए। उन्होंनेे बताया कि दोनों ने जब उनसे ए.सी. फाइनांस करवाए थे तो उस समय वह उनके दस्तावेज ऑनलाइन चैक नहीं कर पाए थे। बाद में चैक करने पर पता चला कि उनकेे दस्तावेज जाली हैं तो उन्होंने उनकी तलाश शुरू की लेकिन वह कहीं नहीं मिले। इंस्पैक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने रामा मंडी में की गई ठगी को भी मान लिया है। उन्हें कल दोबारा अदालत में पेश कर और पुलिस रिमांड मांगा जाएगा ताकि उनके द्वारा जाली दस्तावेजों का शिकार बने और लोगों को सामने लाया जा सके। 

Vatika