नकली शराब फैक्ट्री मामला : 6 दिन के रिमांड उपरांत राजन अंगुराल को भेजा जेल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 12:13 PM (IST)

जालंधर(मृदुल): आदमपुर में फैक्ट्री लगा नकली शराब बनाने व एक्साइज़ डिपार्टमैंट की रेड टीम के साथ बदतमीजी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी भाजपा नेता राजन अंगुराल को आज माननीय कोर्ट द्वारा 6 दिन के पुलिस रिमांड उपरांत ज्यूडीशियल कस्टडी में जेल भेजने के आदेश दे दिए गए। वहीं राजन के भाई आरोपी शीतल अंगुराल की हाईकोर्ट में लगाई जमानत की अर्जी पर अब 6 जुराई को सुनवाई होगी।

सोमवार सुबह राजन अंगुराल को कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस अधिकारियों ने उससे करीब 3 घंटे पूछताछ की। राजन ने बताया कि जिस प्रॉपर्टी पर फैक्ट्री लगाई जा रही थी, वह जगह तो अंबाला के व्यक्ति थी, मगर उसकी रजिस्ट्री किसी और के नाम पर थी जोकि बाद में उसका पार्टनर बन गया। हालांकि देहात पुलिस द्वारा रैवेन्यू डिपार्टमैंट को प्रॉपर्टी के डॉक्यूमैंट संबंधी एप्लीकेशन दी जा चुकी है, मगर रैवेन्यू डिपार्टमैंट में स्टाफ की हड़ताल होने के चलते उन्हें रिकॉर्ड मिलने में दिक्कत आ रही है। 

वहीं पुलिस ने जब उक्त प्रॉपर्टी पर लगे मीटर को चैक किया तो किसी ‘पी’ नामक कारोबारी के नाम पर है। बहरहाल पुलिस सारे संबंधित दस्तावेज़ एकत्र कर रही है ताकि इस केस को और पुख्ता किया जा सके।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal