जच्चा-बच्चा अस्पताल के आप्रेशन थिएटर में फाल्स सीलिंग टूटी, बाल-बाल बची महिला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 09:27 AM (IST)

जालंधर (शौरी): सिविल अस्पताल में स्थापित जच्चा-बच्चा वार्ड की पहली मंजिल पर स्थित गायनी ओ.टी. (आप्रेशन थिएटर), जहां महिलाओं का सीजेरियन आप्रेशन होता है, में बीती देर रात फाल्स सीलिंग का कुछ हिस्सा गिरने से टूट गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक महिला बाल-बाल बच गई। बीती देर रात 1.30 बजे यह घटना हुई और इससे पहले 2 सीजेरियन आप्रेशन हुए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने ओ.टी. अस्पताल की नई बिल्डिंग स्थित तीसरी मंजिल में शिफ्ट कर दिया।

वहीं इसके साथ जच्चा-बच्चा वार्ड के निक्कू वार्ड, जहां बीमार नवजात बच्चों को मशीन पर उपचार के लिए रखा जाता है, में सुबह फाल्स सीलिंग भी थोड़ी नीचे आ गई। मामले की गंभीरता को देख वार्ड में उपचाराधीन 6 नवजात बच्चों को तुरंत साथ वाले वार्ड में शिफ्ट कर निक्कू वार्ड में ताला लगा दिया गया। अस्पताल के मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डा. बावा का कहना है कि जल्द ही सीलिंग ठीक करवाकर जांच करवाई जाएगी कि सीलिंग कैसे टूटी।

Anjna