नई मुसीबत में फंसे Jalandhar के मशहूर Mobile विक्रेता, जानें क्यों...

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 04:01 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जिला जालंधर  के मोबाइल विक्रेता नई मुश्किल में फंस सकते है। दरअसल, जालंधर पुलिस द्वारा मोबाइल विक्रेताओं पर शिकंजा कसा जा रहा है, जो चोरी के फोन खरीदते है।

जानकारी के अनुसार मशहूर फ्लीपकॉर्ट के पार्सल से फोन गायब की शिकायत पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लाडोवाली रोड फाटक के पास 2 व्यक्ति चोरी के फोन बेचने की फिराक में है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा वहां मौजूद आरोपियों को काबू कर उनसे तालाशी ली गई। 

पकड़े गए आरोपियों ने कबूला कि साजिश के तहत रिसीव होने वाले पार्सलों से फोन और अन्य सामन चोरी करके ग्राहकों को खाली डिब्बे भेजे जाते थे। इतना ही नहीं चोरी किए फोनों को जालंधर के मशहूर मोबाइल विक्रेताओं को बेचा जाता था। फिलहाल पुलिस द्वारा उक्त मोबाइल विक्रेताओं की दुकान पर छापा मारा गया है, जिसके बाद जल्द ही उन पर केस दर्ज किया जा सकता है। 
 

Content Writer

Vatika