भ्रूण केस: सी.सी.टी.वी. कैमरों में नहीं मिल सका पुलिस को कोई सुराग

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 09:26 AM (IST)

जालंधर(शौरी): काला संघिया रोड के गुरु नानक नगर में बीते दिन 7 माह के शिशु का भ्रूण फैंके जाने के मामले में थाना-5 की पुलिस ने आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक की, लेकिन पुलिस के हाथ ऐसा कोई सुराग नहीं आया, जिससे पुलिस भ्रूण फैंकने वालों को ट्रेस कर सके। हालांकि पता चला है कि पुलिस ने आसपास की दाईयों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है और अपने मुखबिरों की मदद लेनी शुरू कर दी है, ताकि पता चल सके कि यह गंदी हरकत किसने की है।थाना-5 के एस.एच.ओ. रविंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस ने विशेष टीमों का गठन कर लिया है और पुलिस मामले को जल्द हल करने की कोशिश कर रही है।

कुछ माह पहले थाना भार्गव कैंप इलाके में भी हुई थी घटना
नकोदर रोड कूड़े -कर्कट के ढेर के पास कुछ माह पहले भी ऐसी घटना देखने को मिली थी। कबाड़ उठाने वाले व्यक्ति ने देखा कि कुछ कुत्ते भ्रूण को नोच रहे थे। मौके पर पहुंचे तत्कालीन थाना भार्गव कैंप के एस.एच.ओ. बलजिन्द्र सिंह जोकि अब ए.सी.पी. वैस्ट हैं, ने जांच शुरू की और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने आसपास की दुकानों पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज निकाली तो एक छोटा हाथी (भार ढोने वाली गाड़ी) में फुटेज में दिखा, जोकि कूड़े के ढेर के पास रुका और भ्रूण को फैंक कर वापस नकोदर की तरफ गया था। हालांकि गाड़ी का नंबर साफ न आने के कारण आरोपी ट्रेस नहीं हो सके और बाद में केस अनट्रेस हो गया। अब देखना है कि भार्गव कैंप की पुलिस मामले को कैसे ट्रेस करेगी? 

swetha