खाद्य पदार्थों के 10 सैंपल भरे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 10:50 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): पंजाब सरकार की तंदरुस्त पंजाब मुहिम के तहत मिलावटी एवं घटिया किस्म के खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जारी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को एक बड़े स्टोर व आइसक्रीम फैक्टरी से सैंपल भरे।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलविन्द्र सिंह व फूड सेफ्टी ऑफिसर राशू महाजन के नेतृत्व में टीम ने आइसक्रीम, दाल व तेल के 2-2 तथा अचार, सोया सॉस, ईमली एवं चायपत्ती का एक-एक सैंपल भरा। ये सारे सैंपल गुणवत्ता चैक करने के लिए खरड़ स्थित लैबोरेटरी में भेजे गए हैं।

Bhupinder Ratta