'ठग' निकले 'साहिब ओवरसीज' के मालिक और महिला कर्मचारी, जानें कैसे गढ़ी कनाडा भेजने के लिए कहानी

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 05:08 PM (IST)

जालंधरः जालंधर में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एम.बी.डी. मॉल के नजदीक चल रही ट्रैवल एजेंसी साहिब ओवरसीज ने लुधियाना के 2 युवकों को कनाडा भेजने के झांसे में लाखों रुपए की ठगी की। काम न बनने पर जब उक्त युवकों ने पुलिस से शिकायत की तो पता चला कि इस एजेंसी के पास तो लाइसेंस ही नहीं है।

जानकारी के अनुसार लुधियाना के नवजोत सिंह व गुरदास सिंह ने बताया कि कनाडा जाना के लिए साहिब ओवरसीज के सुमित खन्ना से मुलाकात की। वर्क परमिट के लिए सुमित खन्ना और उसकी कर्मचारी नेहा शर्मा के साथ 7-7 लाख रुपए में डील फाइनल हुई। इतना ही नहीं कनाडा की कंपनी में नौकरी दिलाने का भरोसा भी दिया और यहां कहा कि वहां 1 घंटे के 14 कैनेडियन डॉलर मिलेंगे। 

उन्होंने बताया कि वह 5 महीने से परेशान है। इसी बीच फिर उन्होंने कागज तैयार करने व मेडिकल आदि के बहाने 1.78 लाख रुपए ले लिए। पुलिस ने पीड़ितों के बयानों के आधार पर  आरोपी मालिक व उसकी महिला कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Content Writer

Vatika