जौहल मार्कीट स्थित टी.बी.एस. आई.टी. सैंटर में लगी भीषण आग

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 09:52 AM (IST)

जालंधर(मृदुल): जौहल मार्कीट स्थित टी.बी.एस. आई.टी. सैंटर में रात 8 बजे अचानक भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 8 गाडिय़ों और थाना 6 व 7 की पुलिस ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वडाला चौक के पास रहने वाली टी.बी.एस. आई.टी. सैंटर की मालिक पूजा सिंह ने बताया कि वह और उनके पति दपिन्द्र सिंह टैली-कम्युनिकेशन बिजनैस में हैं और उनकी कम्पनी एकैडमिक और हैल्थ इंस्टीच्यूट को टैली-कम्युनिकेशन के सॉफ्टवेयर मुहैया करवाते हैं। उनका जौहल मार्कीट स्थित टॉवर में ऑफिस है। उन्हें देर शाम 8.10 बजे जिम के किसी व्यक्ति का फोन आया कि उनके ऑफिस से धुआं निकल रहा है। उन्होंने घर से निकलने से पहले ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोन कर दिया था। उनके पहुंचने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी मगर फायर ब्रिगेड करीब पौना घंटा देरी से आई। आग से 15 लैपटॉप, 12 कम्प्यूटर, 5 एयर कंडीशनर और सर्वर रूम जलकर राख हो गया।

आज ही 11 लाख का खरीदा था सर्वर 
पूजा सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी कम्पनी के लिए आज ही 11 लाख रुपए का सर्वर खरीदा था, जिसकी मदद से सॉफ्टवेयर डिवैल्प करके 2 दिन बाद उसे लांच करना था। दोपहर को सर्वर लेकर आए और शाम को आग लगने कारण उनका काफी नुक्सान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News