गुलमर्ग कालोनी में कबाड़ के गोदाम को लगी आग

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 10:23 AM (IST)

जालंधर(महेश): लम्मा पिंड चौक के साथ लगती गुलमर्ग कालोनी में एक कबाड़ के गोदाम को दोपहर के समय अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना गोदाम के मालिक सुभाष कुमार निवासी किशनपुरा की ओर से फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां तो वहां पहुंच गईं लेकिन घटनास्थल पर नहीं जा सकीं

क्योंकि गुलमर्ग कालोनी में जिस जगह कबाड़ का गोदाम था वहां सभी रास्ते गार्डरों से बंद किए हुए हैं जिस कारण फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां अंदर नहीं पहुंच सकीं। ऐसे हालातों में लोगों ने खुद मोटरों से पानी छोड़ कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग पर पूरी तरह से काबू न पड़ता देख फायर ब्रिगेड कार्यालय से छोटी गाड़ी मंगवाई गईं जिनसे आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। 

लोगों का कहना था कि अगर कल किसी के घर में आग लग जाए तो फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां कैसे वहां पहुंच पाएंगी। उक्त कबाड़ को लगी आग से कबाडि़ए सुभाष का लाखों का नुक्सान हुआ बताया जा रहा है लेकिन आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है। काजी मंडी में भी पिछले दिनों कबाड़ के 2 गोदामों में आग लग चुकी है जिसके कारण भी अभी तक पता नहीं चल सके हैं।

Vatika