धू-धू कर जली बस्ती गुजां स्थित 45 साल पुरानी बेकरी

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 10:13 AM (IST)

जालंधर(जसप्रीत): स्थानीय बस्ती गुजां के मुख्य बाजार में तब सनसनी फैल गई जब मात्र 8 फुट की गली में करीब 45 साल पुरानी घई बेकरी धू-धू कर जलने लगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे शार्ट सर्किट से अचानक बेकरी की 2 दुकानों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 5 गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दुकान के मालिक रमेश कुमार ने बताया कि दुकानों में करीब 4 लाख का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार दुकानें पुरानी होने के कारण फायर ब्रिगेड द्वारा की गई पानी की बौछारों से वह गिर गईं लेकिन फायर ब्रिगेड के मुलाजिम व मोहल्ला निवासियों की जान बच गई। 

400 मीटर बिछाई पानी की पाइप 
आग लगने के करीब 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड द्वारा मेन रोड से अंदर तक करीब 400 मीटर पानी की पाइप बिछाकर आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार बस्ती गुजां के मुख्य बाजार में ब्लैक आऊट-सी हो गई जिसे बिजली मुलाजिमों ने 4 घंटे बाद सुचारू ढंग से चला दिया। 

Anjna