श्री रामनवमी उत्सव कमेटी की शोभा यात्रा को लेकर प्रथम बैठक व सम्मान समारोह 23 को

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 10:27 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): श्री रामनवमी उत्सव कमेटी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में 2 अप्रैल श्री राम चौक से रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा की तैयारियों तथा विगत वर्ष शोभायात्रा में सहयोग देने वाले प्रभु श्री राम भक्तों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह व कमेटी की प्रथम बैठक सिटी सैंटर गार्डन डा. बी.आर. अम्बेदकर चौक में 23 फरवरी सायं साढ़े 6 बजे आयोजित की जा रही है। श्री विजय चोपड़ा की अध्यक्षता में कमेटी के कार्यालय हिन्द समाचार भवन में बैठक का शुभारंभ वीरेन्द्र शर्मा द्वारा हनुमान चालीसा पाठ से किया गया। इसके उपरांत 23 फरवरी को सिटी सैंटर गार्डन में होने वाली बैठक के लिए राम भक्तों के सुझाव आमंत्रित किए गए। 

जानकारी देते हुए कमेटी के महासचिव अवनीश अरोड़ा ने बताया कि बैठक में याहामा संगीत ग्रुप द्वारा प्रभु श्री राम महिमा का गुणगान किया जाएगा। बैठक में शामिल होने वाले राम भक्तों में पंक्च्युलिटी, लक्की तथा बम्पर ड्रॉ के तहत माता वैष्णो देवी यात्रा का हैलीकाप्टर टिकट निकाला जाएगा। समारोह को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राम भक्तों की ड्यूटियां लगाई गई हैं, जिसके तहत बैठक में शामिल होने वाले राम भक्तों को तिलक लगाने की जिम्मेदारी मां उषा रानी मन्दिर के पं. सुखानंद तिवारी तथा गलवस्त्र देने की जिम्मेदारी प्रवीण कोहली, रमेश ग्रेवाल, जोगिन्द्र पाल ओबराय को सौंपी गई है। 

इसी तरह वी.आई.पी. स्वागत कमेटी की जिम्मेदारी प्रिंस अशोक ग्रोवर, वरिन्द्र शर्मा, नवल किशोर कम्बोज को, सदस्य स्वागत कमेटी की जिम्मेदारी विनोद अग्रवाल, सुनील कपूर को, हॉल में राम भक्तों को बैठाने की जिम्मेदारी यशपाल सफरी, भूपिन्द्र बिल्ला को, शोभायात्रा में लंगर लगाने वाली संस्थाओं की रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी जोगिन्द्र किशन शर्मा, मोहिन्द्र मोहन बेरी तथा नरिन्द्र शर्मा को, झांकियों की रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी रविन्द्र खुराना, पवन भोढी, प्रदीप छाबड़ा को, रामभक्तों को सदस्य बनाने की जिम्मेदारी गुलशन सभ्रवाल, एम.डी. सभ्रवाल, गुलशन सुनेजा, कपिल अरोड़ा, अमन सचदेवा को, पहचान पत्र बनाने की जिम्मेदारी कपिल तथा सुनील कपूर को सौंपी गई है। 

इसी तरह बैठक में शामिल होने वाले राम भक्तों में लक्की कूपन वितरण करने की जिम्मेदारी मट्टू शर्मा तथा प्रदीप छाबड़ा को, स्टेज पर सिरोपा के इंतजाम की जिम्मेदारी मनमोहन कपूर को, राम भक्तों के पत्र व्यवहार पता के सुधार की जिम्मेदारी रवीश सुगंध को, सदस्य बनाने वाली कापियों की वितरण करने की जिम्मेदारी हेमंत पंडित को सौंपी गई है। राम भक्तों को भोजन वितरण करने की जिम्मेदारी मां भगवती सेवा समिति के प्रधान रमेश सहगल व उनके साथियों को सौंपी गई है। श्री अरोड़ा ने बताया कि राम भक्तों को वितरित किए गए निमंत्रण पत्र अमर ज्योति प्रिंटिंग प्रैस द्वारा प्रायोजित है। इसी तरह बैठक के अंत में पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा प्रायोजित भोजन राम भक्तों में वितरित किया जाएगा।  

बैठक में राम भक्तों का होगा मैडीकल चैकअप 
रामभक्तों के चैकअप के लिए प्रत्येक बैठक में लगाए जा रहे मैडीकल कैम्प के इंचार्ज डा. मुकेश वालिया ने बताया कि सिटी सैंटर गार्डन में कपिल अस्पताल के डा. कपिल गुप्ता एम.डी., माहिर डाक्टरों की टीम, सर्वोदय अस्पताल के डाक्टरों की टीम सहित रोहित बमोत्रा द्वारा ब्लड ग्रुप, ब्लड शूगर, जनरल चैकअप किया जाएगा। इसी तरह डा. अरुण वर्मा तथा डा. गुरप्रीत कौर द्वारा आंखों का चैकअप किया जाएगा। इससे पहले बैठक में सुनीता भारद्वाज, योग गुरु वीरेन्द्र शर्मा तथा अशोक गुप्ता ने अपने सुझाव दिए। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी शर्मा, दीवान अमित अरोड़ा, अश्विनी बाबा, अश्विनी दीवान, राजीव शर्मा, मुनीष अग्रवाल, मास्टर अमीर चंद, के.एल. सिंगला, सुरिन्द्र छिंदा, भूपेश सुगंध, मनोज लवली, विनय शास्त्री, पवन मल्होत्रा, वंदना मेहता, करण कुमार, अमरनाथ यादव, आदित्य प्रकाश शुक्ला, सुमित कालिया, लुभाया राम थापर, अशोक सभ्रवाल, डा. राज कुमार शर्मा, रमेश प्रभाकर, जसविन्द्र सिंह, स्वामी धर्म विवेक, हरीश शर्मा, निर्मला कक्कड़, सुमेश आनंद, हरप्रीत सिंह सहित भारी संख्या में राम भक्त शामिल हुए। 

Edited By

Sunita sarangal