शहर में निकाला फ्लैग मार्च; पुलिस कमिश्नर ने लोगों से की बातचीत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 10:37 AM (IST)

जालंधर(सुधीर): कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉक डाऊन के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर शहर के हालात का जायजा लिया।  पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आज उन्होंने किशनपुरा चौक व शहर के कुछ अन्य भागों में लोगों एवं बच्चों के साथ भी विशेष बातचीत की। 

उन्होंने बताया कि लोग कर्फ्यू नियमों का पालन कर रहे हैं। कफ्र्यू नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आज तक कमिश्नरेट पुलिस ने अलग-अलग थानों में 165 मामले दर्ज कर 229 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के पुलिस ने 3147 चालान करने सहित 302 वाहनों को जब्त किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को विदेशों के हालातों से शिक्षा लेकर घरों में परिवार व बच्चों के साथ रहना चाहिए। इसके अलावा पुलिस लाइंस के डाक्टर विशेष रूप से नाकों पर तैनात मुलाजिमों को चैक कर रहे हैं। भुल्लर ने बताया कि नाकों पर पुलिस मुलाजिमों को सैनीटाइजर व मास्क भी बांटे जा रहे हैं।

Vatika