एचएमवी में महिला पुलिस कर्मचारियों के लिए कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 03:01 PM (IST)

जालंधर : पंजाब पुलिस दुारा महिलाओं के सश्क्तिरण की दिशा में नया कदम बढ़ाते हुए एचएमवी कॉलेज में कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम  चलाया जा रहा है। 11 जून से 16 जून तक चलने वाले इस कंप्यूटर ट्रेनिंग सेशन में करीब 200 महिला पुलिस कर्मचारी भाग ले रही है। इस प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए पीजी डिपार्टमेंट अॉफ कप्यूटर साइंस की हेड डॉ. सगीता अरोड़ा  ने बताया कि इस सेशन में पुलिस और कॉलेज के सहयोग से महिला पुलिस कर्मचारियों को कंप्यूटर की सारी जानकारी दी जाएगी । 16 जून को उनको इस ट्रेनिंग सेशन के पूरा होने पर सार्टिफिकेट भी दिए जाएगें। एसएसपी लाइसेंसिंग यूनिट जालंधर लखबीर सिंह ने कहा इस कप्यूटर प्रोग्राम का आयोजन पुलिस कमिशनर  प्रवीण कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश में चलाया जा रहा है। इस सेशन में लेडी कॉस्टेबल से लेकर लेडी इस्पेक्टर तक को कप्यूटर की जानकारी दी जा रही है। 
 

bharti