फोरैंसिक लैब की टीम ने जली ट्रेन की बोगियों के सैम्पल लिए
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 08:53 AM (IST)

जालंधर, करतारपुर(गुलशन,साहनी): बुधवार रात्रि करतारपुर रेलवे स्टेशन पर बर्निंग ट्रेन बन कर पहुंची सरयू-यमुना एक्सप्रैस रेलगाड़ी की 3 स्लीपर क्लास बोगियां जलकर राख हो गई थीं। इस घटना के बाद फोरैंसिक लैब की टीम करतारपुर पहुंची व जली बोगियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए।
वहीं, मौके पर घटना व बचाव प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे एस.एस.पी. देहाती नवजोत सिंह माहल ने कहा कि हादसा बहुत भयानक था परंतु स्थानीय लोगों, अग्निशामक दल, करतारपुर व जी.आर.पी. पुलिस की सख्त मेहनत से न सिर्फ गाड़ी में सवार 100 के लगभग यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया बल्कि ट्रेन की अन्य बोगियों को अलग करके और नुक्सान होने से भी बचा लिया। घटना के कारणों संबंधी पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शुरूआती जांच में उक्त घटना बोगी में बिजली के शार्ट-सर्किट के कारण हो सकती है, जिसकी शुरूआत शायद एस-2 बोगी से होकर एस-1 व एस-3 तक चली गई।
नॉर्दर्न रेलवे के जी.एम. ने गठित की 3 सदस्यीय जांच कमेटी
करतारपुर रेलवे स्टेशन पर सरयू यमुना एक्सप्रैस (14649) में आग लगने की घटना से पूरे रेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। घटना के बाद जहां फिरोजपुर रेल मंडल के अधिकारियों द्वारा जांच शुरू की गई है, वहीं नॉर्दर्न रेलवे के जी.एम. टी.पी. सिंह ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, जोकि गहराई से इस घटना की जांच करेगी। दूसरी तरफ फिरोजपुर रेल मंडल के डी.आर.एम. राजेश अग्रवाल ने कहा कि इस घटना से किसी यात्री को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है। देर रात सभी यात्रियों को सुरक्षित अमृतसर रेलवे स्टेशन तक पहुंचा दिया गया था। उन्होंने कहा कि आग की चपेट में आए तीनों कोचों एस-1, एस-2 तथा एस-3 के फॉरैंसिक टीम ने सैंपल ले लिए हैं।