राइड कम्पनी में निवेश के नाम पर 65 लाख की ठगी

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 11:04 AM (IST)

जालंधर (कमलेश): राइड कम्पनी द्वारा निवेश के नाम पर लोगों से 65 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है।इस संबंधी प्रैस कांफ्रैंस के दौरान लोगों ने कहा कि अमेजिंग कमिटिड अलायंस नाम की बाइक राइड कम्पनी ने लोगों को सपने दिखाए कि वह कम्पनी में 65,000 निवेश कर कम्पनी से जुड़ सकते हैं और इसके साथ ही निवेशक को अपनी बाइक ही कम्पनी में लगानी होगी।

इसके बदले कम्पनी हर माह निवेशक को 10,530 रुपए देगी। निवेशकों ने बताया कि 65,000 निवेश करने के बाद & माह तक उनके अकाऊंट में 10,530 रुपए की राशि आती रही लेकिन उसके अगले माह से ही उनके अकाऊंट में पैसे आना बंद हो गए। ठगी का शिकार हुए हरजशदीप सिंह वासी कंगनीवाल ने बताया कि  उन्होंने अपने परिचित के कहने पर कम्पनी में निवेश किया था और अपनी बाइक भी कम्पनी में लगाई थी।

ठगी का पता लगने पर जब उन्होंने अपने परिचित से इस बारे में पूछा तो पता चला कि वह खुद कम्पनी द्वारा ठगी का शिकार बनाया गया है। कम्पनी द्वारा ठगी के शिकार 101 पीड़ित पै्रस कांफ्रैंस करने पहुंचे थे, सभी ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।

Vatika